बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल:पत्नी ने धर्म बदलने पति पर बनाया दबाव, प्रभु वचन सुनाकर बाइबिल पढ़ने की दी सलाह; केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। शिव विहार कॉलोनी के एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। वहां मौजूद हिंदू महिलाओं-पुरुष को प्रभु वचन सुनाकर बाइबिल पढ़ने की सलाह दी जा रही थी। मामला तोरवा और चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। भनक लगते ही हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंच गए और पुलिस को भी बुला लिया। पुलिस के मुताबिक, एक अन्य मामले में पत्नी अपने पति पर धर्म बदलने का दबाव बना रही थी। शिकायत के बाद पत्नी, मकान मालिक समेत चार लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। मकान मालिक समेत 4 पर केस दर्ज टिकरापारा संगीत महाविद्यालय के पास रहने वाले मैकेनिक शिवकांत कश्यप ने धर्म परिवर्तन की शिकायत की, उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मौके पर पहुंचकर सभी की जानकारी ली और फिर 4 लोगों को पकड़कर थाने ले आई। टी सूर्याराव, अलका जोसेफ, टी तबीता राव, टी सीमोन राव के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक, टी सूर्या राव के घर में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। वे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। उन्हें रुपए और इलाज का लालच देकर अपने झांसे में लेते है। हर रविवार को प्रार्थना सभा में जुटती है भीड़ टी सूर्या राव के घर पर हर रविवार को प्रार्थना सभा के नाम पर बड़ी संख्या में लोग जुटते थे। यहां सभी वर्ग के लोगों को भजन व प्रभु वचनों को साझा कर उनकी समस्याएं तक सुनी जाती है। इसके बाद उनके लिए प्रार्थना कर आर्थिक सहयोग आदि भी किया जाता है। इससे पहले जो मामले सामने आए उनमें कुछ इसी तरह से प्रार्थना सभा लगाई जा रही थीं। केस वापस लेने पत्नी ने धर्म बदलने बनाया दबाव इधर, दहेज प्रताड़ना के केस में कोर्ट का चक्कर काट रहे पति समझौते के लिए पत्नी के पास गया तो पत्नी ने उसके सामने धर्म परिवर्तन का प्रस्ताव रखा। इतना ही नहीं मरवाही डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने पर अच्छी नौकरी, 50 हजार रुपए कैश और कोर्ट के सारे केस वापस लेने की बात कही। चरकभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी के गोल्डन पार्क निवासी मयंक पांडेय (36) की शादी 2019 में कोतमा निवासी रंजना पांडेय से हुई थी। थोड़े समय बाद पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद के बाद रंजना ने अनूपपुर महिला थाने में दहेज प्रताड़ना व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जॉब लगवाने और 50 हजार रुपए देने का प्रलोभन मयंक ने बताया कि प्रिंसिपल मैडम ने उसे भी बाईबिल लेकर धर्म परिवर्तन कराने की बात कही है। मयंक को केरोलाइन मैरी से मिलने को कहा और बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद अच्छी जगह जॉब लगवाने के साथ ही उसे 50 हजार रुपए भी देगी। ऐसा करने पर पत्नी ने उस पर और उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज सारे प्रकरण वापस लेने की बात कही। मयंक ने पत्नी को प्रिंसिपल के अंडर काम करने के कारण दबाव में धर्म परिवर्तन कराने और उसे भी धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी रंजना पांडेय और प्रिंसिपल केरोलाइन मैरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *