बिलासपुर में फंदे से लटकती मिली महिला की लाश:2 साल पहले हुई थी शादी, 14 महीने के बेटी; परिजन बोले-ससुराल वालों ने मारकर लटकाया

बिलासपुर में विवाहित महिला की लाश संदिग्ध हालत में फंदे पर लटकती मिली है। मायके वालों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को मारकर फंदे पर लटकाया गया है, जिसे आत्महत्या बताने की कोशिश की जा रही है। महिला की 14 महीने की बेटी है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, बलौदाबाजार की रहने वाली सुलोचनी देवांगन (24) की शादी 2 साल पहले सरकंडा के लिंगियाडीह श्याम नगर निवासी अंकित देवांगन से हुई थी। अंकित ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता है। बीते शनिवार को दोपहर सुलोचनी ने कमरे में फांसी लगा ली। इस दौरान परिजनों ने दरवाजा खोलकर उसे फंदे से उतार दिया, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। मायकेवालों को बताया तबीयत खराब है सुलोचनी के मायकेवालों ने बताया कि उसके ससुरालवालों ने फोन से जानकारी दी कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल लेकर गए हैं। लेकिन, जब परिजन बिलासपुर पहुंचे, तब उसके ससुराल घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी। वहीं, अंदर कमरे में बेटी सुलोचनी का शव पड़ा हुआ था। कमरे में पंखे से एक कपड़े का फंदा भी लटक रहा था। सुसाइड नहीं, हत्या कर लटकाया शव परिजनों ने आरोप लगाया कि फंदे को देखने से लग रहा था कि यह आत्महत्या नहीं है। बल्कि, उनकी बेटी की हत्या कर उसे फंदे पर लटकाया गया है। जिसके बाद इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। आए दिन पैसे की करते थे डिमांड मायकेवालों ने यह भी आरोप लगाया कि 2 साल पहले जब उन्होंने सुलोचनी की शादी की थी, तब पुस्तैनी जमीन बेच कर दहेज में सब कुछ दिया था। इसके बाद भी उनका दामाद अंकित और ससुरालवाले उससे हमेशा पैसे की मांग करते थे। बेटी खुश रहे इसलिए वो हर दो-तीन महीने में किसी तरह पैसे की व्यवस्था कर भेजती थी। 14 माह की है मासूम बेटी मृतका सुलोचनी की 14 माह की बेटी भी है। परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी की तबीयत खराब रहती थी, तब ससुरालवाले उसका इलाज नहीं कराते थे। वह अपनी मासूम बेटी को छोड़कर आत्महत्या नहीं कर सकती। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग सुलोचनी के मायकेवालों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। या तो उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है। या हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई इधर, सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय का कहना है कि महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया महिला के फांसी लगाने की बात सामने आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मामले में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ………………. ये खबर भी पढ़ें… पंखे से लटकती मिली नवविवाहिता की लाश: राजनांदगांव में कांग्रेस नेता के बेटे से 2 महीने पहले हुई थी शादी; परिजन बोले- दामाद ने मारा राजनांदगांव जिले में नवविवाहिता की लाश घर पर पंखे से लटकती मिली। मृतका की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। मायका पक्ष को जैसे ही इसकी जानकारी मिली सभी मौके पर पहुंचे। घर से लेकर थाने तक जमकर हंगामा मचाया। मामला घुमका थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *