बिलासपुर में मंगलवार की रात दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा मचाते हुए चक्काजाम कर दिया। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, सरगवां निवासी बंशीधर मधुकर (34) किसी काम से बाहर गया था। वह रात में अपनी बाइक से मस्तूरी तरफ जा रहा था। जब वो परसदा के पास पहुंचा था, उसी समय मस्तूरी तरफ से परसदा निवासी राजा मानिकपुरी अपनी बाइक से आ रहा था। उसके साथ उसका दोस्त भी था। परसदा के बस स्टैंड के पास दोनों बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गई। एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर
इस हादसे में बाइक सवार बंशीधर की मौके पर ही मौत हो गई। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। वहीं, दूसरी बाइक सवार राजा मानिकपुरी बुरी तरह से घायल हो गया और उसके दोस्त को मामूली चोटें आई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल राजा को इलाज के लिए मस्तूरी भेजा, जिसके बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। गुस्साई भीड़ ने मचाया बवाल, चक्काजाम भी किया
इस घटना की जानकारी मिलते ही बंशीधर के परिजन मौके पर पहुंच गए। उनके साथ स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया और चक्काजाम कर दिया। इसके चलते मस्तूरी-बिलासपुर मुख्य मार्ग में जाम लग गया। इस दौरान पुलिस अफसरों ने लोगों को समझाइश दी और उन्हें शांत कराया। जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया। बुधवार को शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


