बिलासपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त किया है। विभाग ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आबकारी आयुक्त श्यामलाल धावड़े और कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। प्रभारी सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी के नेतृत्व में टीम ने जिले के पांच सर्कल में छापेमारी की। कोटा, सीपत, बिल्हा, तखतपुर और मस्तूरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में की गई कार्रवाई में 192.28 लीटर मदिरा जब्त की गई। इसमें 15.28 लीटर देशी मदिरा और 162 लीटर महुआ शराब शामिल है। टीम ने 285 किलोग्राम महुआ लहान भी जब्त किया। इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी गिरफ्तार आरोपियों में महादेव धनवर, अजय सोनी, संजू यादव, पारथ जांगड़े, रामप्रसाद, नंदलाल वर्मा, राघवेन्द्र वर्मा, परमानन्द नेरसा और रवि विश्वकर्मा शामिल हैं। जलसो गांव में तालाब किनारे से 55 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। आबकारी एक्ट में एक्शन सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में कल्पना राठौर, छबि पटेल, धर्मेंद्र शुक्ल और ऐश्वर्या मिंज सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा, रिस्दा गांव से एक अन्य आरोपी मदनलाल मनहर से 10.5 लीटर विदेशी मदिरा भी जब्त की गई है।