बिलासपुर में GALWAY कंपनी में प्रोडक्ट मार्केटिंग करने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि, तीन युवतियां अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पीड़ित लड़कियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, सिरगिट्टी के गोविंदनगर में GALWAY कंपनी का ऑफिस एक मकान में संचालित है, जहां बड़ी संख्या में युवक और युवतियां काम करती हैं, जो कंपनी के प्रोडक्ट का मार्केटिंग करती हैं। यहां काम करने वाली प्रियंका मरावी (20) पिता अर्जुन सिंह मूलत: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के वेंकटनगर में रहती थी। वो सिरगिट्टी में अपनी सहेलियों के साथ रूम लेकर रहती थी। रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। युवती की मौत के बाद उड़ी जहर खुरानी की अफवाह युवती की मौत के बाद पता चला कि कंपनी में काम करने वाली तीन अन्य लड़कियां भी अस्पताल में भर्ती है। जिसके बाद यह अफवाह फैल गई कि चारों लड़कियां जहरखुरानी की शिकार हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही टीआई किशोर केंवट जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती युवतियों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। बीमार थी लड़की, तीन को उल्टी-दस्त की शिकायत टीआई किशोर केंवट ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में भर्ती युवतियों से पूछताछ कर जानकारी ली है। सभी एक साथ कंपनी में प्रोडक्ट मार्केटिंग का काम करती हैं। जिनमें संतोषी सिंह रहने वाली अनूपपुर की है। जबकि, उसकी सहेली अंजलि पिता रामप्रसाद सिंह भी अनूपपुर जिले की है। वहीं, ज्योति पिता उदयनारायण मनेंद्रगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत खराब है, जिसके कारण अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस युवती के परिजन को बुलाया इधर, पुलिस ने प्रियंका सिंह की मौत होने पर उसके परिजन को सूचना देकर बुलाया है। पुलिस के अनुसार प्रियंका सिंह की तबीयत खराब थी और उसके सीने में दर्द हो रहा था। उसके परिचित के लोगों ने उसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।