बिलासपुर में राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप का आयोजन:22 राज्यों के दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, सिमरन पुजारा ने जीते 2 गोल्ड मेडल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्पेशल ओलंपिक भारत और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के संयुक्त देखरेख में राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप का भव्य आयोजन हुआ। विधायक अमर अग्रवाल ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। 24 से 28 जुलाई तक आयोजित इस खेल में 22 राज्यों के दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें से सिमरन पुजारा ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं। बौद्धिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों ने 5 दिनों तक बिलासपुर शहर के पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के प्रांगण में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रदर्शित किया। खिलाड़ियों के लिए हेल्थ चेकअप, डेंटल चेकअप के शिविर का भी आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एलपी पटेरिया शामिल थे। उन्होंने कहा कि 22 राज्यों के स्पेशल खिलाड़ियों के आने से हमारा अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की पावन धारा की सुशोभित हुआ है। इस प्रकार का खेलों का आयोजन उनके बीच अपनी तालमेल, अनुशासन और एकता को दर्शाता है। 22 राज्यों के 250 एथलीट ने लिया भाग राष्ट्रीय प्रतियोगिता बोच्ची खेल में पूरे भारत से 22 राज्यों के 250 एथलीट कोच 50 वॉलंटियर, 20 रिसोर्स पर्सन ने भाग लिया। मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने 5 दिनों तक बिलासपुर शहर के पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के प्रांगण में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रदर्शित किया। खिलाड़ियों के लिए पोषण आहार परामर्श, हेल्थ चेकअप, डेंटल चेकअप के शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अनुभवी विशेषज्ञों और न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज के इन्टर्न औप डॉक्टर की टीम ने निशुल्क सेवाएं दी। सिमरन पुजारा ने राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप में में जीते 2 स्वर्ण विभिन्न वर्गों में विभाजित खेलों में डिवीजन U-15 यूनिफाइड सीनियर कैटेगरी से पहला स्थान छत्तीसगढ़ से सिमरन पुजारा और सौम्या तिवारी को, दूसरा स्थान प्राप्त हुआ झारखण्ड से सुलेखा कुमारी और रौशन जहान को और तीसरा स्थान प्राप्त किया पांडिचेरी से राज्यश्री और राबियाथुल बासिरिया ने प्राप्त किया। डिवीजन F1 सब जूनियर कैटेगरी से पहला स्थान राजस्थान से रचित ने दूसरा स्थान हिमाचल प्रदेश से रितिका ने तीसरा स्थान छत्तीसगढ़ से दिशा ने प्राप्त किया। डिवीजन M1 सब जूनियर केटेगरी से पहला स्थान उत्तर प्रदेश से दर्पण सिंह दूसरा स्थान महाराष्ट्र से नील पाटिल तीसरा स्थान बिहार से शिवम ने प्राप्त किया। डिवीजन M6 जूनियर कैटेगरी से पहला स्थान झारखंड से तन्मय तिवारी, वेस्ट बेंगल से सोमोब्रता दास और तीसरा स्थान उत्तराखंड से अभिजीत धार ने प्राप्त किया है। बिलासपुर के वेदअंश व्यास ने जीता कांस्य पदक डिवीजन M10 सीनियर केटेगरी से पहला स्थान दिल्ली से जयंत शर्मा दूसरा स्थान उत्तराखंड से पंकज ने और तीसरा स्थान छत्तीसगढ़ से अक्षत साहू ने प्राप्त किया। M14 A में वेस्ट बंगाल के शौविक दास ने स्वर्ण, गुजरात के पांचाल जीत अतुल भाई ने रजत और एनटीपीसी बिलासपुर के वेदअंश व्यास ने 1 कांस्य पदक अपने नाम किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *