बिलासपुर में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने लेबर ठेकेदार पर लाठी-रॉड से हमला कर दिया, जिसके बाद बदमाशों ने उससे 10 हजार रुपए भी लूट लिए। इसस हमले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नकाबपोश बदमाश उसे रोक कर दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि लेबर ठेकेदार ठाकुर ढेका प्लांट में काम करता था। वो काम कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद उससे पैसों की मांग कर गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते बदमाशों ने लाठी-रॉड निकाल लिया और लेबर ठेकेदार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों की हरकतों को देखकर वो जान बचाकर इधर-उधर भागने लगा। वहीं बदमाश दौड़ा-दौड़ाकर उनकी पिटाई करते रहे। इस हमले में ठेकेदार बुरी तरह से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी वीडियो आया सामने
इस हमले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नकाबपोश बाइक सवार ठेकेदार पर हमला करते नजर आ रहे हैं। परिजनों ने सीसीटीवी वीडियो पुलिस को सौंपा है, जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।