बिलासपुर में स्कूली छात्राओं से टीचर ने की गंदी हरकत:सस्पेंशन के बाद 3 महीने से फरार; हेडमास्टर की शिकायत के बाद गिरफ्तार

बिलासपुर के एक स्कूल में टीचर ने छात्राओं से गंदी हरकत की। आरोपी टीचर के बैड टच से परेशान होकर छात्राओं ने हेडमास्टर से शिकायत की। जिसके मुताबिक राम मूरत कौशिक (55) उनसे छेड़खानी करता था, उन्हें परेशान करता था। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। घटना 24 अप्रैल की है। जांच के बाद सही पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया था। 3 महीने से आरोपी फरार चल रहा था। 30 जुलाई को वह शहर में घूमता दिखा जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा है। शिकायत के बाद हुई विभागीय जांच आरोपी शिक्षक मूलत: ग्राम ढनढन का रहने वाला है और उसलापुर स्थित सागर दीप कालोनी में रहता है। हेडमास्टर ने इस घटना की जानकारी विभाग के अफसरों को भी दी थी, जिस पर विभागीय जांच भी कराई गई। आरोपी टीचर को DEO ने किया है सस्पेंड विभागीय जांच में छात्राओं का बयान दर्ज किया गया, जिसमें उन्होंने टीचर पर बेड टच करने और अश्लील हरकतें करने की जानकारी दी थी। जिसके बाद DEO ने उसे सस्पेंड कर दिया था। साथ ही हेडमास्टर को उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। FIR के बाद से फरार था टीचर, अब गिरफ्तार पुलिस ने हेडमास्टर की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शुरूआती जांच के बाद छात्राओं के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर शिक्षक राम मूरत कौशिक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन, विभाग से सस्पेंशन और एफआईआर के बाद वो फरार हो गया था। सकरी पुलिस की एक विशेष टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान उसके ठिकानों पर दबिश भी दी गई। लेकिन, वो नहीं मिला। आरोपी टीचर लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर में घूम रहा है, जिस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *