दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल ने 27 जुलाई को चार मेमू ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की है। यह निर्णय उरगा स्टेशन पर उरगा-कोरबा बायपास लाइन के मध्य इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य के कारण लिया गया है। रेल प्रशासन के अनुसार एक दिन के लिए दो जोड़ी मेमू ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। इनमें बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर (68734) और गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (68733) शामिल हैं। साथ ही बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर (68732) और कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (68731) भी रद्द रहेंगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। यह ट्रैफिक ब्लॉक रेलवे के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए आवश्यक है।