बिलासपुर में 300 ट्रैक्टर रेत पकड़ाया:14 स्थानों पर अवैध रेत का बड़ा भंडार मिला; अब तक 56 लोगों के खिलाफ FIR

बिलासपुर जिले के बेलगहना क्षेत्र में 300 ट्रैक्टर अवैध रेत पकड़ाई है। खनिज विभाग ने 14 अलग-अलग स्थानों से रेत जब्त की है। यह कार्रवाई कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर की गई। पुलिस, खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अब तक 500 टन अवैध रेत जब्त की जा चुकी है। इसके साथ ही रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में इस्तेमाल 86 वाहन भी जब्त किए गए हैं। इस मामले में 56 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस जल्द ही कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी में है। अलग-अलग मोहल्ले में मिली रेत खनिज विभाग की टीम ने बेलगहना तहसील के करही कछार, रतखंडी, खोलिपारा, झेझरिपारा और केकराडीह क्षेत्र का निरीक्षण किया। करही कच्छार पंचायत के खोलिपारा, झेझरिपारा और केकराडीह मोहल्ले में यह रेत मिली। जब्त रेत सुपुर्द की गई स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि इतनी बड़ी मात्रा में रेत कौन डंप कर गया। जब्त की गई रेत को ग्राम कोटवार मुक्ता मणि मानिकपुरी के सुपुर्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई खनिज अधिनियम के तहत की गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *