छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने एनडीपीएस के 109 मामलों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट कर दिया है। बुधवार को यह कार्रवाई सुधा पावर प्लांट मोहतराई में की गई। कोर्ट की परमिशन के बाद इसे नष्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक, जब्त किए गए मादक पदार्थों में 697.692 किलोग्राम गांजा, 42,592 एम्पुल, 73,822 कैप्सूल और 5,678 इंजेक्शन शामिल थे। इन सभी की कीमत 85.62 लाख रुपए आंकी गई है। गांजे को पावर प्लांट की भट्टी में जलाया गया। बाकी मादक पदार्थों को बुलडोजर से कुचल कर नष्ट किया गया। छत्तीसगढ़ शासन ने जिला स्तर पर मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए औषधि निपटान समिति का गठन किया है। बिलासपुर की समिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह अध्यक्ष हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, सहायक आबकारी आयुक्त नवनीत तिवारी और क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल हैं। यह कार्रवाई समिति के सदस्यों और पंचों की मौजूदगी में की गई।