अंबिकापुर | प्रदेश में वर्ष 2023 के समय नियुक्त बीएडधारी सहायक शिक्षकों ने सेवा सुरक्षा को लेकर शनिवार को सरगुजा से पदयात्रा निकाली। इन शिक्षकों की नौकरी पर हाई कोर्ट के एक आदेश से खतरा मंडराने लगा है। इसी को लेकर बीएड सहायक शिक्षक प्रदेश की सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर सेवा की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। प्रदेश में इस श्रेणी के करीब 3 हजार सहायक शिक्षक हैं, जिनकी नियुिक्त 2023 में हुई थी। ये 15 महीने से प्राथमिक स्कूलों में अपनी सेवा दे रहे हैं। बीएडधारी सहायक शिक्षकों की पदयात्रा रायपुर में समाप्त होगी। सहायक शिक्षकों की मांग है कि प्रदेश की सरकार बीच का रास्ता निकालकर उन्हें समायोजित कर नौकरी को सुरक्षित करें।