जांजगीर | बीएड और डीएलएल संस्थानों में प्रवेश के लिए अंतिम राउंड की काउंसलिंग चल रही है। सातवीं लिस्ट के अनुसार 16 दिसंबर तक एडमिशन दिए जाएंगे। इसके बाद भी सीटें नहीं भरीं तो फिर आठवीं लिस्ट जारी होगी। तीन राउंड की काउंसिलिंग में छह लिस्ट के बाद बीएड की सीटें खाली हैं। इसे लेकर चौथे राउंड में फिर आवेदन मंगाए गए। इसके अनुसार सीटों का आवंटन किया गया है। जितनी सीटें खाली हैं, उतने ही अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी हुई है। लिस्ट जारी हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन अभी अधिक एडमिशन नहीं हुए हैं। इसे लेकर संभावना है कि इस लिस्ट के अनुसार भी पूरी सीटें नहीं भरेंगी। पहले दो चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद आखिरी राउंड की काउंसलिंग संस्था स्तर पर होती थी। इसके अनुसार राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी एससीईआरटी से आवेदन करने वाले छात्रों की लिस्ट जारी होती थी और फिर कॉलेज प्रवेश देते थे। लेकिन इस बार आखिरी काउंसलिंग भी ऑनलाइन हो रही है। रिक्त सीटों के अनुसार आवंटन लिस्ट जारी की गई है।