बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की यात्रा पहुंची लखनपुर

भास्कर न्यूज | लखनपुर उदयपुर शासन के समक्ष समायोजन का प्रस्ताव रखने सैकड़ों की संख्या में बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक राजधानी की ओर कूच कर गए हैं। सरगुजा संभाग के बीएड शिक्षक सद्दाम हुसैन, मिलन सिंह पटेल, अमित सिन्हा, उमाशंकर सोनी के नेतृत्व में सेवा-सुरक्षा की मांग को लेकर बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की अम्बिकापुर से निकली अनुनय यात्रा रविवार को लखनपुर पहुंची। लखनपुर और उदयपुर में दिनभर की रैली के बाद सड़कों पर संघर्षरत युवाओं का अगला पड़ाव कटघोरा है। मुख्यमंत्री से मिलकर निवेदन करने पदयात्रा कर रहे सहायक शिक्षकों ने अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। विधायक ने शिक्षकों की बात शासन तक बात पहुंचाने का सकारात्मक आश्वासन दिया है। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में बीएड को प्राथमिक शिक्षण के लिए मान्य करते हुए सम्मिलित किया गया था। परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद शिक्षा की गुणवत्ता का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनसीटीई 2018 का गजट खारिज कर दिया। अब उच्च न्यायालय बिलासपुर ने दो हफ्ते के भीतर बीएड के स्थान पर डीएड को नियुक्ति देने का आदेश दिया है। सभी सहायक शिक्षक व्यापम की भर्ती परीक्षा में चयनित होकर नियमतः नियुक्त हुए हैं। यात्रा का अगला पड़ाव होगा कोरबा का कटघोरा उदयपुर से ब्लॉक अध्यक्ष लखन राजवाड़े ने कहा कि आपकी यात्रा और संघर्ष चुनौतियों से भरी जरूर है लेकिन इसका परिणाम बहुत ही सुखद होगा। हमारा संगठन शुरू से आपके साथ रहा है और सेवा-सुरक्षित होने तक हर स्तर पर संघ का सहयोग मिलता रहेगा। अम्बिकापुर से रायपुर लक्षित यह अनुनय पदयात्रा ने सोमवार को उदयपुर में विश्राम किया। इसके बाद अगला पड़ाव कटघोरा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *