भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान कर्मियों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को साल में छह हजार रुपए की जगह 12 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अफसर (ईआरओ) और असिस्टेंट इलेक्टोरल अफसर (एईआरओ) को पहली बार पारिश्रमिक देने की घोषणा की गई है। ईआरओ को अब 30 हजार रुपए और एईआरओ को 25 हजार रुपए पारिश्रमिक दिए जाएंगे। बीएलओ पर्यवेक्षकों का पारिश्रमिक भी 12 हजार रुपए से बढ़ाकर 18 हजार रुपए कर दिया गया है। इस फैसले से झारखंड के 33 हजार मतदानकर्मियों को सीधा लाभ मिलेगा। झारखंड में बीएलओ की संख्या 29 हजार 562 है। इनके अलावा 2957 बीएलओ पर्यवेक्षक और 81 इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अफसर हैं। असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अफसर की संख्या 310 है। इन सभी मतदानकर्मियों को साल में एक बार पारिश्रमिक दिया जाता है, जब मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू होता है। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इस संबंध में पहल की थी। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को चार पत्र भेजे थे। सीईओ ने पत्र में उल्लेख किया था कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने के पीछे इन मतदानकर्मियों की बड़ी भूमिका होती है। ऐसे में इनका पारिश्रमिक बढ़ना चाहिए। पदनाम अभी पारिश्रमिक अब मिलेगा पदनाम अभी पारिश्रमिक अब मिलेगा बीएलओ 6,000 12,000 मतदाता सूची पुनरीक्षण 1,000 2,000 के लिए बीएलओ को प्रोत्साहन राशि बीएलओ पर्यवेक्षक 12,000 18,000 ईआरओ शून्य 30,000 एईआरओ शून्य 25,000