लुधियाना| बीएसएनएल के सेवामुक्त अधिकारियों की तरफ से मॉडल टॉउन स्थित पुराने कृष्ण मंदिर में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मानवता की सेवा में समर्पित जिला लुधियाना के दोराहा में मौजूद सीनियर सिटीजन होम हैवनली पैलेस और ड्रीम एंड ब्यूटी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाज के प्रति निभाई जा रही सेवाओं के बारे में जागरूक करने के लिए सहायक जनरल मैनेजर वरिंदर को आमंत्रित किया गया। ट्रस्ट पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। इस बैठक के दौरान मुखिया एचजी. गुप्ता, एके देयोरा, एके खन्ना, किशोरी लाल, कमल कांत, जोगा सिंह, बीआर भारद्वाज, दविंदर सोढ़ी, इंद्रजीत, पवन कुमार, सतीश गुप्ता, अजय कुमार, एसके जैन, गुरचरण सिंह, प्रवीण शर्मा, अमरीक सिंह, दरबारी लाल, दर्शन सिंह, दीपक, हरजिंदर सिंह, राजिंदर कुमार व अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।