बीएसएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर बार्डर इलाका सेरपुर में खेत से लावारिश हालात में 660 ग्राम हेरोइन का खेप बरामद किया है। पुलिस को दी शिकायत में बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि खेत में हेरोइन की खेप पड़ी है। उन्होंने सर्च करते हुए खेप को अपने कब्जे में लिया। थाना भिंडीसैदां की पुलिस ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।