भास्कर न्यूज | बांदे बांदे के अंदरूनी क्षेत्र में स्थापित बीएसएफ की 94 बटालियन द्वारा लगातार सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों को चिकित्सा मुहैया करा रही है। शिविर के दौरान कैंप के डॉक्टर के माध्यम से ग्रामीणों की जांच कर सर्दी-जुकाम, दर्द, कफ सिरफ, गैस, बीपी, शुगर आदि दवाइयां निशुल्क वितरण किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पानावर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पानावर परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें बीएसएफ के कमांडेंट राघवेंद्र सिंह, डीसी महेंद्र सिंह, एसएमओ डॉ. मोहित कुमार, इंस्पेक्टर मूला राम, कार्यवाहक कंपनी कमांडर बुदु राम मटामी, सरपंच पनावर, गिल्ला राम गुडरू सरपंच उलिया आदि उपस्थित थे। शिविर में 65 बच्चों, 135 महिलाओं और 110 पुरुषों कुल 310 ग्रामीणों का चिकित्सा परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गईं।