बीकानेर के महाजन गांव में एक नई शैक्षणिक क्रांति की शुरुआत हुई है। एपेक्स हॉस्पिटल ने अपने सीएसआर फंड से राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में स्मार्ट रूम और स्टूडियो का निर्माण करवाया है। यह बीकानेर जिले में अपनी तरह की पहली पहल है। स्कूल के जीर्णोद्धार के साथ ही, गोशाला में 60x40x20 साइज का शेड भी बनवाया गया है। एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन एसबी झवर ने कहा कि शिक्षा ही देश की प्रगति का आधार है। महाजन उनका गांव होने के नाते यहां की बेहतरी के लिए काम करना उनका कर्तव्य है। प्रदेश मंत्री सुमित गोदारा ने स्मार्ट रूम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल बीकानेर में शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक साबित होगी। कार्यक्रम में प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, डीवाईएसपी नरेंद्र पूनिया समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। एसबी झवर ने आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। उनका मानना है कि इस तरह के कार्य नई पीढ़ी को अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रेरित करेंगे। लोकार्पण समारोह में प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, डीवाईएसपी नरेंद्र पूनिया, नायब तहसीलदार सुंदर पाल गोदारा, इरफान खान जी,
प्रधानाचार्य सिलवानी और महाजन के मदन गोपाल लड्ढा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकरलाल लखोटिया, बजरंग लखोटिया मालचंद झंवर, संजय राठी, निरंजन सोनी ,दिनेश सोमानी जगदीश बिहानी, सुशील लखोटिया, पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट राहुल पारीक, कृष्ण कुमार पारीक और गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।