नगरीय निकाय एवं पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन के लिए भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार को प्रस्ताव देगी। इसके लिए पार्टी ने संगठन स्तर पर कमेटियों का गठन किया है। बीकानेर शहर ओर देहात के लिए भी अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। शहर व देहात के लिए भी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देश पर गठित इन कमेटियों में बीकानेर शहर व देहात के लिए भी जिम्मेदारी अलग-अलग दी गई है। प्रदेश स्तरीय समिति की सहमति से भाजपा की ओर से नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थान पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं नव सृजन- 2025 के लिए जिला संयोजक एवं सहसंयोजक- शहरी निकाय और सहसंयोजक- पंचायती राज संस्थान की सूची जारी की गई है। प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी की गई इस सूची में बीकानेर शहर के लिए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य को जिला संयोजक का दायित्व दिया गया है तथा डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत को शहरी निकाय के लिए जिला सह संयोजक और इन्द्र प्रकाश राव को पंचायती राज संस्थान के लिए जिला सह संयोजक का दायित्व दिया गया है। समिति सदस्यों द्वारा जिला संगठन के साथ मिलकर आगामी समय में होने वाले नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव में वार्डों के पुनर्गठन,पुनर्सीमांकन एवं नए वार्डों के गठन से संबंधित कार्य किया जाएगा।