बीकानेर में भारत-पाक बॉर्डर से संदिग्ध युवक गिरफ्तार:महिला से मिलने रावलपिंडी जाने की फिराक में था, सेना ने पकड़ा

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से जासूसी की घटनाओं के बीच सेना ने पाकिस्तान जाने की फिराक में एक युवक को पकड़ा है। युवक 9 सालों में दूसरी बार अवैध तरीके से पाकिस्तान जा रहा था, जिसे 17 केवाईडी से पकड़कर जवानों ने पुलिस को सौंप दिया। अब ज्वाइंट इंट्रोगेशन में सेना और सुरक्षा एजेंसियां युवक से पूछताछ करेंगी। हालांकि प्रारंभिक अनुमान है कि युवक पाकिस्तान के रावलपिंडी में किसी महिला से मिलने के लिए बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था। 17 केवाईडी से पकड़ा
खाजूवाला थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने कहा- शनिवार की शाम एक युवक 17 केवाईडी में पाकिस्तान जाने की बात कर रहा था। वो बॉर्डर का वो रास्ता ढूंढ रहा था, जहां से आसानी से पाकिस्तान में घुस सके। इस बात की भनक आर्मी इंटेलिजेंस को लगी। इसके बाद उसे 17 केवाईडी से ही पकड़ लिया गया। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान आंध्र प्रदेश निवासी प्रशांत वेदम के तौर पर पहचान हुई है। आशंका है कि वह दोबारा पाकिस्तान जा रहा था। विशाखापट्‌टनम से बीकानेर स्थित भारत-पाक बॉर्डर पर आने के कारणों का खुलासा ज्वाइंट इंट्रोगेशन में होने की उम्मीद है। पहले भी गया था पाकिस्तान
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि प्रशांत इससे पहले भी साल 2017 में पाकिस्तान गया था। तब वो करणी पोस्ट के पास से होते हुए 15 अप्रैल को पाकिस्तान में घुस गया था। बताया जा रहा है कि तब उसे पाकिस्तान आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया था। बाद में साल 2021 में उसे वापस भारत के हवाले किया गया। वो अटारी बॉर्डर से होते हुए भारत में आया था। युवक की बातों पर आर्मी को संदेह
हालांकि प्रशांत की बातों पर आर्मी को संदेह है। आर्मी के अनुसार- एक बार पाकिस्तान जाने के बाद दोबारा क्यों जाना चाहता है। उसकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान के रावलपिंडी में किसी महिला मित्र से युवक के कॉन्टैक्ट होने की आशंका है, जिससे मिलने की फिराक में युवक बॉर्डर पार करना चाह रहा था। हालांकि यह सिर्फ प्रारंभिक जानकारी है, जेआईसी के बाद ही सही जानकारी सामने आ पाएगी। राजस्थान के बॉर्डर से सटे इलाकों में जासूसी, जैसलमेर में अब तक पकड़े गए 24 जासूस पाकिस्तान जासूसों से क्या डिमांड करता है?
एक्सपर्ट के अनुसार युद्ध के समय हर छोटी से छोटी जानकारी दुश्मन देश के लिए महत्वपूर्ण होती है। जासूस सीमावर्ती क्षेत्रों में हर तरह की जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंटों को शेयर करते हैं। ……………… ये खबर भी पढ़ें…
श्रीगंगानगर में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस:ऑपरेशन सिंदूर से ISI के संपर्क में था; वॉट्सऐप पर भेज रहा था सेना से जुड़ी सूचनाएं राजस्थान पुलिस की CID इंटेलिजेंस विंग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआईडी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए जासूसी करने वाले पंजाब के युवक को श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर) जैसलमेर में बॉर्डर से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस:ISI को भेज रहा था सेना से जुड़ी सूचनाएं; ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी दी थी जानकारियां राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने जैसलमेर में बॉर्डर से पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया है। हनीफ खान पैसों के लालच में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था। (पढ़ें पूरी खबर)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *