बीजापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी सड़कें जर्जर हालत में हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। न्यू बस स्टैंड से गंगालूर पुलिस लाइन तक सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर पार्षदों और ग्रामीणों ने विभाग को ज्ञापन सौंपा है। न्यू बस स्टैंड से हिरोली तक करोड़ों रुपए की लागत से बनी यह सड़क भारी वाहनों की आवाजाही के कारण बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। राहगीरों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीते कुछ वर्षों में सड़क की खराब हालत के कारण 4 से 5 लोगों की जान जा चुकी है। सड़क योजना के अधिकारी से की मुलाकात सोमवार को नगर पालिका बीजापुर के पार्षदगण और ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी नवीन कुमार टोंडे से मुलाकात की। उन्होंने न्यू बस स्टैंड से गंगालूर पुलिस लाइन तक सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा। विभाग के अधिकारी नवीन कुमार टोंडे ने बताया कि बीजापुर न्यू बस स्टैंड से हिरोली तक बनी सड़क का रखरखाव कार्य पहले पूरा किया जा चुका है, लेकिन कुछ हिस्सों में अभी भी दिक्कतें हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अक्टूबर माह तक जब भी कार्य प्रारंभ होगा, इस सड़क का मरम्मत कार्य भी कराया जाएगा।