धौलपुर जिले के बसेड़ी क्षेत्र के गोटे का पुरा गांव के लोगों ने एसडीएम बसेड़ी को शिकायती लेटर दिया है। उन्होंने लेटर में जीएसएस खिडोरा के संचालक द्वारा ग्रामीणों का फिंगर प्रिंट लगाने के बाद भी राशन सामग्री नहीं देने के साथ अनियमितताओं का आरोप लगाया है। एसडीएम अनिल मीणा को दिए गए शिकायती लेटर में गोटे का पुरा गांव के लोगों ने जीएसएस खिडोरा तहसील बसेड़ी के संचालक पर राशन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। शिकायती लेटर में बताया है कि संचालक द्वारा ग्रामीणों के घर-घर जाकर फिंगर प्रिंट लगवाने के बाद भी खाद्य सुरक्षा योजना एवं बीपीएल योजना के लाभार्थियों कों राशन नहीं दिया जा रहा है। लेटर में बताया गया है कि संचालक द्वारा दुकान खोलने व बंद करने का कोई समय तय नही हैं। शिकायती लेटर में बताया गया है कि जब संचालक द्वारा राशन दिया जाता है, तब उसके कांटे द्वारा राशन को कम तोला जाता है और राशन की रसीद नहीं दी जाती है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि संचालक द्वारा कोरोना काल में आए दोगुने राशन में से केवल एक योजना का राशन दिया गया था। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर संचालक द्वारा राशन नहीं देने एवं खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले में हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की हैं। कंटेंट: अंकित गर्ग बसेड़ी