रांची | रांची यूनिवर्सिटी में बीबीए-एलएलबी 5वें सेमेस्टर का वायवा की तिथि शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। वायवा का आयोजन 10 मार्च को सुबह 10 बजे से होगा। इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज को केंद्र बनाया गया है। वहीं एलएलबी थर्ड और 5वें सेमेस्टर का वायवा पांच और 17 मार्च को सुबह 10 बजे से होगा।