महासमुंद| तुमगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम अमलोर में एक व्यक्ति ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में बीच बचाव करने आई उसकी बहु के साथ भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर ली है। अमलोर निवासी प्यारेलाल विक्रांत पाण्डेय ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च को शाम करीब 7 बजे वह घर में आरती कर रहा था। उसी समय गांव का राजाराम ध्रुव(25) पिता सियाराम ध्रुव अचानक आया और घर के बाहर के दरवाजे में लात मारा।