बुद्धिमत्ता, साहस और प्रशासनिक कौशल की धनी थी राजमाता अहिल्याबाई-रामलाल रौतेल

बुद्धिमत्ता, साहस और प्रशासनिक कौशल की धनी थी राजमाता अहिल्याबाई-रामलाल रौतेल

अनूपपुर। राजमाता अहिल्याबाई होलकर भारत की सबसे दूरदर्शी महिला शासकों में से एक थी उन्होंने 18वीं शताब्दी में मालवा की महारानी के रूप में धर्म का संदेश फैलाने में और औद्योगीकरण के प्रचार-प्रसार में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्हें बुद्धिमत्ता, साहस और प्रशासनिक कौशल  के लिए जाना जाता है। उक्ताशय के विचार राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) रामलाल रौतेल ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन व संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, संयुक्त कलेक्टर अंजलि द्विवेदी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा शिक्षा विद राजेंद्र तिवारी, केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य देवेंद्र तिवारी, जितेंद्र सोनी, श्रीमती रश्मि खरे, शिवरतन वर्मा, राजा तिवारी, तहसीलदार अनुपम पांडेय, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडे, सहायक संचालक मत्स्य संदीप शुक्ला सहित जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार व बड़ी संख्या में नागरिक गण, महिलाएं तथा युवा उपस्थित थे। राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर समाज की आदर्श व प्रेरणा स्रोत हैं उनके नेतृत्व क्षमता उल्लेखनीय रही है सामाजिक जीवन में उन्होंने अनेक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया है मंदिर, मार्ग, बावड़ियां आदि आधोसंरचना के उल्लेखनीय कार्य आज भी जीवंत उदाहरण है। प्रमुख वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा शिक्षा विद राजेंद्र तिवारी ने इस अवसर पर राजमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की शुरुआत महिला सुरक्षा से होती है और इसका सशक्त उदाहरण देवी अहिल्याबाई हैं। श्री तिवारी ने उनके जीवन चरित्र के बारे में उपस्थित लोगों को बताया तथा उनसे प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन चरित्र में उतारने का आवाहन किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य श्री देवेंद्र तिवारी ने भी लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के संबंध में विचार रखें। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों द्वारा संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया।  इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय के संयोजन में सीएमसीएलडीपी विद्यार्थियों द्वारा देवी अहिल्याबाई के जीवन चरित्र पर सुंदर नाट्य कला की प्रस्तुति दी गई। भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में पीएम/सीएम के उद्बोधन को सीधा प्रसारण के माध्यम से देखने एवं सुनने की रही व्यवस्था लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन को एलईडी के माध्यम से देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी।  

चित्रकला, निबंध, भाषण के सहभागी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर द्वारा आयोजित चित्रकला, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में सफलता पूर्वक सहभागिता करने के लिए विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए वर्षा विराट, रितिका विराट, अंबे गुप्ता तथा निबंध प्रतियोगिता के लिए मुकेश विश्वकर्मा सत्यम केसरवानी कुसुम केवट भाषण प्रतियोगिता के लिए राहुल कुमार साहू हेमंत कुमार प्रजापति चंचल साहू सतीश कुमार तथा अजय कुमार चौधरी के नाम शामिल है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *