बुरहानपुर मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बुरहानपुर में 2 मार्च को तीन फीडरों की मरम्मत करेगी। शहर कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन के अनुसार, 11 केवी शिकारपुरा और महाजनापेठ फीडर की मरम्मत सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक की जाएगी। इस दौरान शंकर टॉकिज, कामेश्वर आईल मील क्षेत्र और पांडुमल चौराहा बिजली से वंचित रहेंगे। साथ ही बाई साहब की हवेली क्षेत्र, दौलतपुरा और राजघाट में भी बिजली नहीं रहेगी। ये क्षेत्र होंगे प्रभावित
किला पुलिस लाइन, कसेरा बाजार और एसपी निवास क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। शिकारपुरा थाना, गौशाला प्रतापपुरा और कड़विसा नाला क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 100 खोली क्षेत्र, गीता दत्त नगर, संजय नगर, ताप्ती नगर और तापी पार्क में भी बिजली नहीं रहेगी। 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा मेंटेनेंस
वहीं 11 केवी टाउन द्वितीय फीडर की मरम्मत सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इससे मामू कॉलोनी, चित्रा टॉकिज, दुर्गा नगर, गुलाबगंज, पातोंडा रोड और डीसीएम नगर के आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे। विद्युत कंपनी के अनुसार कार्य की आवश्यकता के अनुसार समय में बदलाव किया जा सकता है।