न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 307 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। जिम्बाब्वे ने अपनी दूसरी पारी में 31 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। टीम अब भी 127 रन पीछे हैं। कॉन्वे ने 88 रन बनाए
न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन 92/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ओपनर विल यंग 41 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। नंबर-3 पर उतरे हेनरी निकोल्स ने 34 रन की पारी खेली। रचिन रवींद्र 2 ही रन बना सके। डेवोन कॉन्वे फिर 88 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। रिटायर्ड हर्ट हुए नाथन स्मिथ
नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे डेरिल मिचेल ने एक एंड पर रन बनाने शुरू किए। हालांकि, उनके सामने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल 2, माइकल ब्रेसवेल 9, मिचेल सैंटनर 19 और मैट हेनरी 5 रन बनाकर आउट हो गए। नाथन स्मिथ 22 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। न्यूजीलैंड ने 96.1 ओवर बैटिंग कर 307 रन बनाए और पहली पारी में 158 रन की बढ़त हासिल की। जिम्बाब्वे से ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3 और तनाका चिवांगा ने 2 विकेट लिए। न्यूमैन न्याम्हुरी, सिकंदर रजा, शॉन विलियम्स और विंसेंट मसेकेसा को 1-1 विकेट मिला। जिम्बाब्वे ने 2 विकेट गंवाए
जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन में अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। ब्रायन बेनेट 18 और बेन करन 11 रन बनाकर आउट हुए। निक वेल्श 2 और नाइट वॉचमैन विंसेंट मसेकेसा खाता खोले बगैर नॉटआउट लौटे। टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी और विलियम ओ’रूर्क ने 1-1 विकेट लिया। पहले दिन जिम्बाब्वे 149 पर ऑलआउट
जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन जिम्बाब्वे टीम महज 149 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 92 रन बना लिए। डेवोन कॉन्वे 51 और विल यंग 41 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। पढ़ें पूरी खबर…