बुलेट ने साइकिल सवार को 20 मीटर तक घसीटा, मौत:मैनपुरी में भीषण हादसे का CCTV फुटेज सामने आया

मैनपुरी शहर में सड़क हादसे का एक भयावह चेहरा सामने आया है। 11 दिसंबर की रात ईशन नदी पुल से उतरकर टीवीएस बाइक शोरूम के सामने हुए भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार बुलेट बाइक चालक ने साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद युवक को करीब 20 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले जाया गया। हादसे के बाद बुलेट चालक भी बाइक सहित सड़क किनारे गिर पड़ा, जबकि साइकिल सवार युवक बीच सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा रहा। मृतक की पहचान थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम दिवरन चौधरी निवासी बिंदु के रूप में हुई है। बताया गया कि बिंदु रोज की तरह देर शाम शहर में दूध बांटने के बाद अपनी साइकिल से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बुलेट बाइक संख्या यूपी 84 एएल 8251 के चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार में उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिंदु को करीब 20 मीटर तक सड़क पर घसीटना पड़ा, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक अपनी बाइक घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी को बचाने की कोशिश की गई। अब पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *