हिसार साइबर क्राइम पुलिस ने राजस्थान के सालासर से धर्मपाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। धर्मपाल बिश्नोई (30) बीकानेर जिले की नोखा तहसील का रहने वाला है। धर्मपाल बिश्नोई पर आरोप है कि उसने बिश्नोई यूथ बिग्रेड नाम से फेसबुक पेज बनाया और उस पर हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल, कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार पर अभद्र टिप्पणी की है। इस बारे में गांव गंगवा निवासी अजय गोदारा ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। इस संबंध में पुलिस ने 12 सितंबर को बीएनएस की धारा 66ई, 67, 196(1), 356(2), 61 और 79 के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोपी धर्मपाल को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। वकील बोले-शिकायककर्ता थर्ड पार्टी था, इसलिए जमानत मिली आरोपी के वकील पवन रापड़िया का कहना है कि धर्मपाल बिश्नोई को पुलिस ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसने भजनलाल परिवार पर टिप्पणी की है। कोर्ट में मैंने जज के सामने बात रखी कि इसमें शिकायककर्ता थर्ड पार्टी है। भजनलाल परिवार का कोई सदस्य ना तो शिकायतकर्ता और ना ही कोई गवाह है। इससे यह प्रूफ भी नहीं होता है कि यह पोस्ट इसी व्यक्ति ने की है। इसलिए जो पुलिस ने धाराएं इस केस में लगाई हैं वो बनती ही नहीं। वहीं धर्मपाल ने शिकायतकर्ता व इसके परिवार के बारे में कुछ भी आज तक गलत नहीं लिखा है। इसके बाद जमानत दे दी गई। जानिए बूड़िया समर्थक के बारे में क्या दी गई शिकायत… मैंने बिश्नोई यूथ बिग्रेड पेज फॉलो किया : 21 अगस्त को एसपी कार्यालय में गंगवा गांव के रहने वाले अजय गोदारा ने शिकायत दी थी। अजय गोदारा ने बताया था कि वह बीए फाइनल ईयर का छात्र है और बिश्नोई समाज से संबंध रखता है। अजय ने बताया कि एक दिन वह फोन चला था कि उसके सामने बिश्नोई यूथ बिग्रेड के नाम से फेसबुक पेज आया। भगवान गुरु जंभेश्वर भगवान का समर्थक होने के कारण मैने पेज को फॉलो कर लिया। पेज पर भजनलाल परिवार पर टिप्पणी की गई : अजय ने बताया कि धीरे-धीरे नोटिस किया पेज पर भगवान गुरु जंभेश्वर जी महाराज के नियमों और उनके द्वारा दी गई शिक्षा का कहीं किसी प्रकार का जिक्र नहीं है, बल्कि विश्व में बिश्नोई समाज की एक अलग पहचान दिलवाने वाले चौधरी भजनलाल और उनकी विचारधारा को संचालित रखने वाले उनके पुत्र कुलदीप बिश्नोई के बारे में अशोभनीय टिप्पणियां की जा रही हैं। पेज का एडमिन समाज को बांट रहा : अजय ने बताया कि पेज का एडमिन और इसके कुछ फॉलोअर संकीर्ण मानसिकता का प्रतीत होता दिख रहा है, जो बिश्नोई समाज का नाम प्रयोग करते हुए समाज को न केवल बांटने का कार्य कर रहे, बल्कि अपने दूषित विचारों से समाज में द्वेष की भावना को फैला रहे हैं। एडमिन और इस पेज के दूषित मानसिकता वाले फॉलोअर चौधरी भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन, कुलदीप बिश्नोई और उनके पोते-पोतियों के बारे में गलत भाषा का प्रयोग करते हुए अनाप शनाप टिप्पणी कर रहे हैं। बिश्नोई परिवार की छवि खराब कर रहे : अजय ने बताया कि पेज पर ना केवल चौधरी भजनलाल और उनके परिवार की छवि को खराब व अपमानित कर रहे हैं, बल्कि समाज को भी बांटने का काम कर रहे हैं। आपसे प्रार्थना है कि इस तरह की दूषित भाषा का प्रयोग करके व समाज के प्रतिष्ठित परिवार और उसकी निजी जिंदगी के बारे में बुरा भला कहकर समाज में द्वेष की भावना फैलाने वाले व समाज की बांटने का काम करने वाले इस तरह के दूषित मानसिकता वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए।