बेंगलुरु में हिंदू युवक, मुस्लिम लड़की से मारपीट का मामला:प्रियांक बोले- मॉरल पुलिसिंग बर्दाश्त नहीं, ये यूपी-बिहार नहीं; भाजपा ने कहा-कांग्रेस यूपी बना भी नहीं सकती

बेंगलुरु के एक पार्क में एक हिंदू युवक और मुस्लिम लड़की से मारपीट करने और धमकाने का मामला सामने आया है। ये दोनों स्कूटी पर बैठे थे। तभी कुछ लड़कों ने उन्हें घेर लिया और सवाल जवाब कर वीडियो रिकॉर्ड करने लगे। लड़कों ने दोनों के साथ मारपीट भी की। वहीं युवती से कहा ‘तुम बुर्का पहनकर एक हिंदू लड़के के साथ बाइक पर क्यों बैठी हो? तुम्हें शर्म नहीं आती? आरोपियों ने लड़की से उसके परिवार वालों का नंबर मांगा। नंबर देने से इनकार करने पर वो युवती को डराने-धमकाया।मामले ने पुलिस ने पांच आरोपियों वसीम, मंसूर, अफरीद, महिन और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना चंद्रा सुवर्णा लेआउट पार्क में हुई। घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा यह यूपी-बिहार या मध्य प्रदेश नहीं है।यह प्रगतिशील राज्य है। यहां ऐसी मॉरल पुलिसिंग वाली हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पर यूपी भाजपा ने कहा -कांग्रेस की सरकार कभी यूपी बना भी नही सकती है, कांग्रेस की सरकार में तुष्टीकरण और आतंकियों को संरक्षण मिलता है। यूपी में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। कर्नाटक सरकार को यूपी से सीख लेकर अपने यहां कानून व्यवस्था और पुलिसिंग ठीक करनी चाहिए। मप्र सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- अपनी कमी छुपाने के लिए प्रियांक मध्यप्रदेश का नाम ले रहे हैं। बिहार भाजपा ने खड़गे के बयान को आपत्तिजनक करार दिया। घटना को तीन विडियो से समझिए… प्रियांक खरगे- यह यूपी, एमपी या बिहार नहीं, कर्नाटक है मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खरगे ने घटना को लेकर कहा – ‘यह यूपी-बिहार या मध्य प्रदेश नहीं है। यहां ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। कर्नाटक एक प्रगतिशील राज्य है।’ कांग्रेस की सरकार कभी यूपी बना भी नहीं सकती
यूपी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने प्रियांक खरगे के बयान पर कहा कांग्रेस की सरकार कभी यूपी बना भी नही सकती है, कांग्रेस की सरकार में तुष्टीकरण और आतंकियों को संरक्षण मिलता है। यूपी में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। यूपी का नेतृत्व एक ईमानदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ है। कर्नाटक सरकार को यूपी से सीख लेकर अपने यहां कानून व्यवस्था और पुलिसिंग ठीक करनी चाहिए। यूपी में कानून को हाथ में लेने की सजा अब बच्चा बच्चा जानता है। एमपी के मंत्री सारंग बोले- अपनी कमी को छुपाने के लिए मध्यप्रदेश का नाम ले रहे प्रियांक खड़गे के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- कांग्रेस सरकार कर्नाटक में फेल हो गई है, कर्नाटक में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मामले में रिकॉर्ड टूटा है। अपनी कमी को छुपाने के लिये खड़गे उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश का नाम ले रहे हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है, कांग्रेस शासित प्रदेश में लगातार कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। म.प्र में हमने बेटियों के साथ अत्याचार के खिलाफ कानून बनाया है, छोटी बच्ची के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा देने वाला म.प्र. देश का पहला राज्य है। इस प्रकार से अपनी कमी छुपाने के लिये मध्यप्रदेश का नाम लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। म.प्र. की जनता ने भाजपा सरकार चुनी है। ऐसे बयान प्रदेश की जनता का मखौल उड़ाने का प्रयास है। बिहार भाजपा- खड़गे का बयान बहुत ही आपत्तिजनक है प्रियांक खड़गेजी का बयान बहुत ही आपत्तिजनक है और संपूर्ण बिहारवासी उसकी आज इसकी घोर निंदा कर रहे हैं। आपने किस मुंह से कह दिया कि कर्नाटक बिहार जैसा राज्य नहीं है। और आपके नेता राहुल गांधी बिहार में वोट मांगने आते हैं तो उनको कहिए कि वोट मांगने नहीं बिहार में उनको माफी मांगने आना पड़ेगा। उनसे कहिए कि कोई कांग्रेसी नेता जो इस तरह के खयाल बिहार को लेकर रखते हैं यहां वोट मांगने राजनीति करने कोई नहीं आए। जदयू बोली- बिहार की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं बिहार जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने खड़गे के बयान पर कहा- हम चेतावनी देना चाहते हैं कि बिहार की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ या उस पर चोट हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते। बिहार ने पूरे देश को लोकतंत्र का पाछ पढ़ाया। ये चाणक्य महावीर की भूमि है। बिहार की मेधा का डंका पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व में बजता है। वहां भी देख लीजिए मंत्रीजी जितने भी IAS, IPS होंगे हमारे ही यहां के होंगे और बड़ी तादाद में लोग बेंगलुरु में जाकर नौकरी करते हैं रहते हैं वोट भी देते हैं। कहीं ऐसा न हो कि आपकी इस टिप्पणी के बाद अगले चुनाव में वोट की चोट जब पड़े तो फिर दर्द पुरजोर हो। आरोपियों ने युवक को डंडे से पीटा आरोपियों में से एक युवती का वीडियो बनाता है और बार-बार उससे पूछता है कि क्या उसके परिवार को पता है कि वह कहां है। साथ ही युवक से पूछता है कि वह अलग धर्म की लड़की के साथ क्यों बैठा है। युवकों ने महिला से कहा, ‘तुम बुर्का पहनकर एक हिंदू लड़के के साथ बाइक पर क्यों बैठी हो? पुलिस ने शुरुआत में हिंसा से इनकार किया था, लेकिन एक अन्य वीडियो में देखा गया कि आरोपियों ने युवक को घेरकर लकड़ी के डंडे से पीटा। पुलिस के अनुसार युवती ने उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत की है। ——————————– ये खबर भी पढ़ें… नोज पिन की मदद से सुलझी मर्डर मिस्ट्री :नाले में सीमेंट की बोरी से बंधा मिला था महिला का शव, कारोबारी पति गिरफ्तार दिल्ली में एक महिला की मौत की जांच कर रही पुलिस ने एक छोटी नोज पिन की मदद से हत्या का खुलासा किया। दरअसल 15 मार्च को महिला का शव सीमेंट की बोरी से बंधा हुआ एक नाले में मिला था। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *