छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ट्रक पलटने से उसमें सवार 4 ग्रामीणों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतकों में 3 महिलाएं और एक पुरूष है। सभी बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक बेकाबू हो गया। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया है। हादसे के बाद सुरक्षाबल के जवान भी मौके पर मदद करते दिखे। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। टक्कर के बाद काफी दूर गिरे ग्रामीण बताया जा रहा है कि, ये सारे ग्रामीण चांदामेटा के हैं जो बाजार करने के लिए ट्रक 407 में कोलेंगे गांव आए हुए थे। इसी दौरान टर्निंग पाॅइंट में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक में सवार ग्रामीण काफी दूर तक गिर गए। वहीं 3 महिला और एक पुरूष को गंभीर चोट आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार करीब 20 से 25 लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे 108 की मदद से सभी ग्रामीणों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। शुक्रवार शाम भी हुआ था हादसा बस्तर जिले में शुक्रवार की शाम भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बस और स्कूटी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार युवक का सिर बस के टायर के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला बकावंड थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम परमेश्वर नाग बताया जा रहा है। परमेश्वर बकावंड इलाके में एक बिल्डिंग वर्कशॉप में काम करता था। शुक्रवार की शाम स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी बीच रास्ते में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया। ————————— छत्तीसगढ़ में हादसे से जुड़ी और खबर… हाइवा ने छात्रा को कुचला…मौत का LIVE VIDEO:साइकिल से जा रही थी स्कूल, बच्ची के ऊपर से गुजरे सभी टायर; हड्डियां हो गईं चकनाचूर छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूली छात्रा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकली थी, तभी बेलगाम हाइवा ने रौंद दिया। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मृतिका छात्रा का नाम दुर्गा पटेल (15) है। वह सुरीघाट की रहने वाली थी, जो शासकीय कन्या शाला में 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। रोजाना की तरह स्कूल जा रही थी। वह स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पास पहुंची थी, तभी हादसे का शिकार हो गई। पढ़ें पूरी खबर….