जेजेएस इनोवेशन संस्था में एक विशेष कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया गया। यह कार्यक्रम मिशन दीप शिक्षा ट्रस्ट की लड़कियों को मुफ्त तैराकी का प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य लड़कियों को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। इस पहल की अध्यक्षता फिक्की फ्लो अमृतसर की चेयरपर्सन मोना सिंह, और जेजेएस इनोवेशन की सचिव रितु पुरी व सुमित पुरी ने की। उन्होंने फिक्की फ्लो और जेजेएस इनोवेशन की साझेदारी को सराहा, जिसके तहत लड़कियों को नए अवसर, आत्मबल और विभिन्न कौशल प्रदान किए जाएंगे।