देवास नेवरी चौक पर मंगलवार शाम शादी समारोह में बेटी की शादी कर आष्टा से लौट रहे शख्स को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शख्स का नाम अंसार ( 54) है। अंसार नायता बापच्या में अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रहता था और मजदूरी का काम करता था। हादसे के बाद नेवरी चौकी पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। वहीं आज सुबह शख्स के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फल खरीदते समय बाइक ने टक्कर मारी प्राप्त जानकारी के मुताबिक शख्स शादी से लौटते समय नेवरी रोड पर फल खरीदने के लिए रुका था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने शख्स को टक्कर मार दी।