छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बेटी से छेड़छाड़ करने पर मां ने विरोध कर डांट लगाई, तो नाराज युवक ने महिला की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हमले में महिला के गले और चेहरे पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, नवागांव धौंराडांड निवासी कृष्णा राउत (47) ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी की शादी तमनार के कुरूशलेंगा गांव में हुई है। करीब 20 दिन पहले वो अपने पति के साथ रथ उत्सव देखने मायके आई थी। रथ देखने के दौरान की थी छेड़छाड़ इसी दौरान गांव के ही युवक लुकेश्वर यादव (21) ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। यह बात जब उसकी मां रेखा राउत को पता चली तो उसने लुकेश्वर को फटकार लगाई और उसके परिवार से शिकायत भी की। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी सुलह हो गया था। लुकेश्वर के पिता ने माफी भी मांगी थी। डांट से नाराज युवक ने कर दी हत्या पुलिस के अनुसार, लुकेश्वर यादव उस डांट फटकार से नाराज था। मन में बदले की भावना रखे हुए था। शुक्रवार शाम (25 जुलाई) को रेखा राउत उपरपारा से घर लौट रही थीं, तभी लुकेश्वर ने रास्ते में उसे रोककर कुल्हाड़ी से गले और चेहरे पर वार कर दिया। खून से लथपथ रेखा मौके पर ही गिर पड़ीं और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को आरोपी लुकेश्वर यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। आरोपी पुलिस से छिप रहा था इस मामले में लैलूंगा थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि, पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। रविवार की देर शाम आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े जब्त किए गए हैं। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। ………………………………… क्राइम से संबंधित यह खबर भी पढ़िए… मूड ऑफ था इसलिए चाकू से 25-30 बार गोद डाला…VIDEO:खून लगे चाकू के साथ इंस्टाग्राम में डाली स्टोरी, लिखा-जेल में मेरा राज,मारूंगा मतलब मारूंगा छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक युवक ने दूसरे युवक को बीच सड़क चाकू से 25-30 बार गोदकर मार डाला। मर्डर का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह लगातार वार करते नजर आ रहा है। वारदात के वक्त सड़क पर खून ही खून फैल गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…