विदेशों की तर्ज पर सतना में भी बेटे के साथ मारपीट करने पर पिता पर मुकदमा दर्ज होने का मामला सामने आया है। प्रकरण में चाचा को भी आरोपी बनाया गया है। बेटा मां को प्रताड़ित करने का विरोध करता था, इस पर उसका पिता उसके साथ मारपीट करता था। पुलिस के मुताबिक, कोलगवां थाना अंतर्गत नई बस्ती में भल्ला डेयरी फार्म के पास रहने वाले दीपांशु गौतम (19) के साथ मारपीट करने पर उसके पिता नरेंद्र कुमार गौतम और चाचा विजय बहादुर गौतम के खिलाफ बीएनएस की धारा 294 , 115 (2) , 351 (3) तथा 3 (5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दीपांशु चोटिल है और पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परीक्षा में कम नंबर आए तो पिता ने पीटा घायल दीपांशु ने पुलिस को बताया है कि वह पढ़ाई के साथ ही वह नई बस्ती में ही संचालित एक निजी स्कूल में पार्ट टाइम नौकरी भी करता है। उसके नंबर 12वीं की परीक्षा में कम आ गए थे जिसके कारण पिता ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की थी। उसका पिता मां के साथ भी मारपीट करता था तब वह अपनी मां का पक्ष ले लेता था। ऐसा करने से नाराज होकर भी पिता उसकी पिटाई कर देता था। इससे डरकर वह अपने ननिहाल सकरिया चला गया था और वहीं रहने लगा था। स्कूल में जाकर पिता और चाचा ने की मारपीट बुधवार की दोपहर वह अपने स्कूल में था, तभी पिता नरेंद्र और चाचा विजय वहां पहुंचे और दीपांशु के साथ मारपीट करते हुए उसे पकड़ कर सकरिया की तरफ ले गए। पिता-चाचा ने उसे डंडे मारे, जिससे उसके हाथ-पैर और पीठ में चोट आईं। दीपांशु ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। उसे इलाज के लिए कोटर में एक निजी क्लिनिक ले जाया गया। बाद में उसे सतना भेजा गया और पुलिस को सूचना दी गई। कोलगवां पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज किए और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।