भास्कर न्यूज|गिरिडीह शहर के जिला परिषद कार्यालय के पास सड़क पर ससुराल और मायके वाले आपस में उलझ गए। हंगामा की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहंुची और दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया। लड़का पक्ष के देवघर निवासी प्रकाश धपरा का आरोप था कि उनके बेटे कृष्णा धपरा की मौत 15 िदसंबर को ितसरी में सड़क हादसे में हो गई । उसकी पत्नी को लेकर वे लोग गिरिडीह कोर्ट आए थे। ताकि बेटे की मौत के बाद कोर्ट की मदद से उन्हंे मुआवजा राशि मिल सके। इसी बीच उनके पुत्रवधु के मायके वाले भी कोडरमा से पहंुच गए। मायके वाले कोर्ट के काम के बाद बेटी को अपने साथ कोडरमा ले जाने लगे। इसी बात पर दोनों पक्षों मंे हंगामा खड़ा हो गया। मृतक कृष्णा धपरा के पिता का कहना था कि अभी उनके बेटे की मौत के 5 दिन भी नहीं बीते है। जब तक श्राद्ध नहीं हो जाता है, वह अपनी बहू को मायके नहीं भेज सकते है। लेकिन मायके वालों को कहना था कि उनकी बेटी गर्भवती है, इस हालत में उसके ससुराल नहीं भेजेंगे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाते हुए लड़की को उसके मायके भेज दिया।