बेतरतीब पार्किंग से बाजार पारा में लग रहा जाम

भास्कर न्यूज | पटना पटना के बाजार पारा में लगने वाले जाम के कारण राहगीर और व्यापारी दोनों परेशान हैं। जाम के कारण आए दिन झगड़े हो रहे हैं। पटना साप्ताहिक बाजार सप्ताह में शनिवार और बुधवार को लगता है। कोरिया जिले का सबसे बड़ा बाजार होने से यहां 84 गांवों के अलावा सूरजपुर और एमसीबी जिले के भी व्यापारी इस साप्ताहिक हाट बाजार में व्यापार करने आते हैं, मगर स्थिति तब खराब हो जाती है, जब कोई चार पहिया वाहन बाजार की मुख्य सड़क में ले आता है। आगे-पीछे वाहनों के कारण घंटों तक सड़क जाम रहता है, जिससे व्यापार प्रभावित होता है। कई बार तो साइड़ लेने-देने के चक्कर में झगड़े भी होते हैं। इससे लोग परेशान हैं। हालांकी पुलिस का स्टापर आदर्श चौक व मस्जिद के पास लगा रहता है, इसके बाद भी इसका पालन कोई नहीं करता। व्यापारियों ने बताया कि मौखिक सूचना संबंधित अधिकारियों को कई बार दी गई, मगर इससे निजात अब तक नहीं मिली है। पटना नगर पंचायत होने के बाद भी यहां पर चार पहिया व दो पहिया वाहनों के लिए कोई भी स्टैंड नहीं है। अगर कहीं पर भी स्टैंड बन जाए तो समस्या दूर हो सकती है। व्यापारियों ने तो यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा यहां पर पुलिस भी मुस्तैदी से कार्य कर बड़े वाहन घुसने से रोक दें तो समस्या का हल हो सकता है। बाजार की मुख्य सड़क पर कार की एंट्री से इस तरह घंटों तक जाम रहता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *