छत्तीसगढ़ पुलिस ने नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोरबा के उरगा निवासी 24 वर्षीय विश्वनाथ केसरिया ने 400 से अधिक बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया। आरोपी वाट्सऐप ग्रुप के जरिए बेरोजगारों को अपना शिकार बनाता था। वह विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी की फर्जी वैकेंसी निकालता और फॉर्म भरने व अन्य दस्तावेजों के नाम पर पैसे ऐंठता था। कोंडागांव के युवक से की ठगी तो खुला राज मामला तब सामने आया जब हिरेंद्र कुमार साहू ने 25 नवंबर 2024 को थाने में शिकायत दर्ज कराई। हिरेंद्र ने बताया कि आरोपी ने एसबीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 10,000 रुपए ठग लिए। 400 लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे कोंडागांव थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर सेल की मदद से 10 मार्च 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने 400 लोगों से ठगी करना कबूल किया। पुलिस जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।