बैंकर्स-फील्ड स्टाफ को योजना की जानकारी दी

भास्कर न्यूज | जशपुरनगर बिहान योजना के तहत जिला पंचायत सभागार में बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें करीब 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उद्देश्य था बैंकर्स और फील्ड स्टाफ को योजना के वित्तीय पहलुओं की जानकारी देना। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना। कार्यशाला में बैंकर्स, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, एरिया कोऑर्डिनेटर, बीमा सखी, प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन और फील्ड स्टाफ शामिल हुए। इनकी भागीदारी योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने में अहम मानी जा रही है। उम्मीद है कि इस प्रशिक्षण से बैंकर्स और फील्ड स्टाफ योजना के वित्तीय पक्षों को बेहतर समझ सकेंगे। इससे वे अपने क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से काम कर सकेंगे और ग्रामीण विकास में योगदान दे सकेंगे। कार्यक्रम जिंप सीईओ के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। इसमें एनआरपी बी. एम. पटनायक, एलडीएम वाल्टर भेंगरा, एनआरएलएम विजय शरण प्रसाद, डीपीएम अमीन खान, डीएच सा-धन अखिल पारासेट, विकास सोनी, हरि यादव, सूरज कुमार और नवीन भगत ने सहयोग किया। अदालत ने कहा कि यह हत्या तात्कालिक आवेश में नहीं हुई। टांगी से सिर पर कई वार किए गए, जिससे साफ है कि हत्या की मंशा थी। अदालत ने यह भी कहा कि मृतक की बेटी ने घायल पिता के लिए मदद नहीं मांगी, लेकिन इस पर भी अभियुक्त पर कोई असर नहीं हुआ। बिहान, बैंकिंग और बीमा पर चर्चा की गई कार्यशाला में बिहान की अवधारणा, स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण से जोड़ने की प्रक्रिया, ग्रामीण उद्यमों के लिए वित्तपोषण, बीसी सखी मॉडल, बीमा योजनाएं और एनपीए समाधान जैसे विषयों पर चर्चा हुई। प्रतिभागियों को समूहों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने, बैंकों से जोड़ने और दस्तावेजीकरण में सहयोग के लिए प्रशिक्षित किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *