यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने बैंक कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर 24 एवं 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। इसके समर्थन में भोपाल में प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। 28 फरवरी को भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार सभी बैंकों के कर्मचारी मांगों का बैज पहनकर काम करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। यूनियन की मप्र इकाई ने सभी घटक संगठनों और बैंक वार संगठनों से कहा है कि वे अपने कार्यक्षेत्र के सभी कर्मचारियों को इस बारे में जानकारी दें। बैज वियरिंग कार्यक्रम के लिए शाखाओं और कार्यालयों में बैज भेजे गए हैं। साथ ही बैज का प्रारूप भी भेजा है। ताकि बैज न मिलने पर प्रिंट कराकर प्रदर्शन किया जा सके। यूनियन ने कर्मचारियों से कहा है कि वे बैज पहनकर विरोध प्रदर्शन के फोटो सोशल मीडिया पर साझा करें। कर्मचारियों की मांगें …