धनबाद में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। आए दिन लूट छिनतई की घटनाएं सामने आ रही है। ताज़ा मामला झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक के पास की है। यहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े 50 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधी नोटों से भरे प्लास्टिक के थैले को झपट्टा मारकर फरार हो गए। सुदामडीह न्यू माइंस के रहनेवाले उत्तम सुपकार से लूट हुई है। उत्तम ने बताया कि एसबीआई डिगवाडीह बैंक से 50 हजार रुपए निकाल कर घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने अम्बेडकर चौक के पास हाटतल्ला के नजदीक नोट से भरा प्लास्टिक का थैला लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस थैले में चेक बुक ओर पासबुक भी था। उन्होंने बताया कि अपराधियों से वे अपना थैला छीनने का भी काफ़ी प्रयास किया। इस दौरान वे नीचे भी गिर गए और चोटिल हो गए। घटना के बाद उन्होंने सुदामडीह पुलिस को सुचना दी। पुलिस फरार बदमाशों का सुराग लगाने के लिए बैंक और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।