बैज बोले-दुर्ग में आदिवासी युवतियों के साथ छेड़छाड़ हुई:बैड टच किया, सरकार पर आरोप- छ्त्तीसगढ़ की यूनिवर्सिटी में अन्य राज्यों के लोगों को बनाया जा रहा कुलपति

छ्त्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का आरोप है कि दुर्ग रेलवे स्टेशन में बजरंगदल के लोगों ने आदिवासी युवतियों के साथ छेड़छाड़ की है। उन्हें बैड टच किया है। दीपक बैज सरकार से सवाल पूछा है कि ऐसी हरकत करने वालों पर क्या सरकार कोई कार्रवाई करेगी या नहीं? यदि कार्रवाई होगी तो कब होगी? दीपक बैज ने कहा कि, युवतियों के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर कांग्रेस कमेटी की 7 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। कोंडागांव के पूर्व MLA मोहन मरकाम के नेतृत्व में ये टीम नारायणपुर के ओरछा गई है। वहां पीड़ित युवतियों से बातचीत करेंगे। उसकी रिपोर्ट बनाएंगे। रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। भाजपा सरकार पर लगाए आरोप इसके अलावा बैज ने छ्त्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से कुलपति नियुक्त कर रहे हैं। जो CG के अलग-अलग यूनिवर्सिटी में कुलपति की कुर्सी पर बैठकर भाजपा के इशारे पर इनके एजेंडे के तहत काम करेंगे। सरकार ने लोगों को दिया बिजली का झटका बैज का कहना है कि सरकार ने प्रदेश की जनता को बिजली का झटका दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बढ़ाए हुए बिजली दर को सरकार वापस ले। बैज ने कहा बिजली के बढ़े हुए दाम को लेकर पूरे प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी 7 अगस्त को ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर आंदोलन करेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *