बैठक में सांसद ने मोबाइल स्पीकर पर ग्रामीणों से बात की, लोग बोले 6 महीने से पानी ही नहीं आया

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठकें तो हर माह हो रही है। सांसद, विधायक, कलेक्टर, पीएचईडी व प्रोजेक्ट एसई सहित अधिकारियों की ओर से कार्य की मासिक प्रगति की रिपोर्टिंग जारी है लेकिन धरातल पर कार्य की गति बहुत धीमी है। यहां तक की प्रोजेक्ट व पीएचईडी के अधिकारी जिन गांवों में हर घर जल पहुंचने के दावे कर रहे हैं वे सभी खोखले साबित हो रहे हैं। ऐसा ही मंगलवार कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित जेजेएम की समीक्षा बैठक में सामने आया। जेजेएम में जिले के 1639 गांव में पहुंचना है लेकिन अब तक 116 गांवों में हर घर जल कनेक्शन ही किए गए हैं। इनमें से जेजेएम में अब तक महज 41 गांवों में पानी पहुंचा है जबकि ऑन लाइन रिपोर्टिंग में 46 गांव बताए गए हैं। 1170 गांवों के विभाग की ओर से टेंडर न नहीं किए गए। लिफ्ट प्रोजेक्ट व पीएचईडी की 25 नवंबर की बैठक के बाद एक महीने में 1107 कनेक्शन ही किए गए हैं। इनमें से बाड़मेर लिफ्ट प्रोजेक्ट ने महीने में मात्र 141 कनेक्शन ही किए। जेजेएम के तहत प्रोजेक्ट की ओर से पार्ट अ जिसे दिसंबर 23 में पूरा करना था, इसमें 34 प्रतिशत तथा पार्ट ब जिसे जून 23 में पूरा होना था में 41 प्रतिशत की काम हुआ। पीएचईडी के पुराने ट्यूबवेल, हैंडपंप व ओपनवेल के पानी को नॉर्म्स के हिसाब से लो क्वालिटी का मानते हुए जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन जारी कर नहरी पानी को पहुंचा सरकार का उद्देश्य है। इसी के तहत कार्य किए जा रहे हैं लेकिन वास्तविक स्थिति में जेजेएम में काम करीब-करीब बंद ही हो रखे है। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बैठक में ग्रामीण को कॉल कर अधिकारियों के दावे की पोल खोल दी। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कहा हमने शिव तहसील की पोशाल ग्राम पंचायत के अर्जुन का तला गांव में जेजेएम योजना के तहत हर घर कनेक्शन कर पानी सप्लाई शुरू कर दी। इस पर सांसद ने ग्रामीणों को बैठक में ही कॉल किया और मोबाइल स्पीकर ऑन कर पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि टेस्टिंग के समय केवल पानी आया, इसके बाद गांव में 6 महीने बीत गए लेकिन पानी कभी आया ही नहीं। अधिकारियों को कहने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर सांसद ने कलेक्टर टीना डाबी को कहा कि रेंडमली आप चार-पांच गांवों में टीम भेजकर जांच करवाएं। सांसद ने कहा कि जेजेएम में जिन घरों में कनेक्शन जोड़े गए हैं। उसके बाद पानी की टेस्टिंग कर गांवों को सर्टिफाइड किया गया, उनमें भी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि जिन गांवों में पानी पहुंच रहा है उसे डिस्पेल पर दिखाओ। सांसद ने कहा कि ऐसे हालात है कि पानी आना दूर की बात नल भी नहीं लगाए गए हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *