बैड टच करने वाला हेडमास्टर पकड़ा गया:सूरजपुर में 6वीं-9वीं की छात्राओं से अश्लील हरकत की थी; शिकायत के बाद कार्रवाई

सूरजपुर में स्कूली छात्राओं से बैड टच करने वाला हेड मास्टर पकड़ा गया। कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रऊफ को जेल भेज दिया है। रऊफ पर 6वीं-8वीं की छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। लाछा स्थित पूर्व माध्यमिक शाला का मामला है। पीड़ित 9 छात्राओं ने हेडमास्टर से प्रताड़ित होकर 24 मार्च को टोल फ्री नंबर-109 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एक्शन हुआ है। ऐसे हुआ था खुलासा ? दरअसल, स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जनशिक्षक ने किया था। इस दौरान छात्राओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई थी। छात्राओं ने स्कूल की महिला शिक्षिका को हिम्मत कर हेडमास्टर की शिकायत की। इस दौरान शिक्षिका ने छात्राओं को टोल फ्री नंबर बताया, जिसमें छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर एस जयवर्धन ने जांच टीम बनाई। इस टीम में 3 अधिकारियों को शामिल किया गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने प्रधानपाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसे लेकर ABVP ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आरोपी पर होगी कड़ी कार्रवाई पुलिस ने प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही बाल न्याय अधिनियम की धारा 75/2 के तहत भी कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस के निरीक्षक विमलेश दुबे ने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस कड़ी कार्रवाई करती है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *