बैतूल जिले में रविवार को ओलंपियाड परीक्षा शुरू हो गई है। इसमें कक्षा 9वीं और 10वीं के कुल 3964 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। जिलेभर में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां एक्सीलेंस स्कूल संचालित हैं। जिला योजना अधिकारी सुबोध शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से होगी। परीक्षा में विज्ञान और गणित विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए जिले में लगभग सात हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। इनमें से बैतूल केंद्र पर 600 और मुलताई केंद्र पर 722 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ है। सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। ट्राइबल ब्लॉक्स में छात्रों की संख्या कम रही। ओलंपियाड परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की विषयगत समझ, तार्किक सोच और विश्लेषणात्मक क्षमता का आकलन करना है। इस परीक्षा के माध्यम से प्रतिभावान विद्यार्थियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलता है।


