बैतूल के सोनाघाटी इलाके में पुलिस चौकी बनाने के लिए पौधों को नष्ट करने के मामले में एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। सोनाघाटी में तैनात आरक्षक चंद्रपाल सरयाम और कोतवाली में तैनात आरक्षक अनुज कुमार को निलंबित किया गया है। सोनाघाटी की इस पहाड़ी पर पिछले एक दशक से गंगावतरण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान यहां हजारों लोगों ने पौधे लगाए थे। जिन्हें पोषण देकर पेड़ बनाया गया था। एसपी ने निलंबित किया जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर ने मामले में नाराजगी जताते हुए एसपी से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि सोनाघाटी की जिस पहाड़ी पर हजारों श्रमदानियों ने अपना पसीना बहाकर पानी रोका और एक दशक तक पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनाया। वहां पुलिस चौकी बनाने के लिए सैकड़ों पेड़ों की बलि दे दी गई। यह गंभीर अपराध है । इस पूरे मामले को एसपी निश्चल एन झारिया ने भी गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने पर आरक्षक चंद्रपाल सरयाम एवं अनुज कुमार को निलंबित कर दिया है।