बैद्यनाथ महोत्सव 6 से 8 मार्च तक देवघर में:भरतनाट्यम से लेकर बॉलीवुड गायकों की होगी प्रस्तुति, डीसी ने की तैयारियों की समीक्षा

देवघर में आयोजित होने वाले राजकीय बाबा बैद्यनाथ महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की। तीन दिवसीय यह महोत्सव 6 से 8 मार्च तक केकेएन स्टेडियम में होगा। डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को समन्वय से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने विधि व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक और आम लोगों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। महोत्सव में बैठने की व्यवस्था, भव्य पंडाल, अतिथि आवास, साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन वाहनों की पार्किंग के लिए क्लब ग्राउंड और सर्राफ स्कूल कैंपस को चुना गया है। महोत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इनमें डमरू वादन, भरतनाट्यम, राजकीय छऊ नृत्य, संथाली नृत्य और बिहू लोकनृत्य शामिल हैं। साथ ही कवि सम्मेलन, राजस्थानी कलबेलिया नृत्य और बॉलीवुड के मशहूर गायकों की प्रस्तुतियां भी होंगी। बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने स्थानीय स्कूली बच्चों को भी महोत्सव से जोड़ने का निर्देश दिया है। साथ ही महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *