अमरवाड़ा थाना के सिंगोडी चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुबड़ी में मामूली बात को लेकर एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। टीआई के मुताबिक गांव कुबड़ी के जंगल में 65 वर्षीय मोतीलाल पिता राम भारती जंगल में अपने मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक कुबड़ी निवासी संतोष पिता जगनलाल भारती (45) साल एवं कमल पिता जगनलाल भारती (47) साल इस जंगल में अपने बैल चराने गए। जिनसे बुजुर्ग मोतीलाल भारती ने यह पूछ लिया कि तुम इधर बेल चराने के लिए क्यों आए हो? इसी बात को लेकर संतोष और कमल दोनों बुजुर्ग से विवाद करने लगे। यहां रेखनलाल भारती के खेत के पास कमल भारती लोहे की रॉड हाथ में लिए हुए व सन्तोष भारती अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आए और मोतीलाल भारती पर दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी व रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।