बैसाखी पर रेड फाउंडेशन का रक्तदान शिविर, 57 यूनिट रक्त एकत्र किया

लुधियाना|बैसाखी के पावन अवसर पर दी रेड फाउंडेशन एनजीओ द्वारा गांव बूथगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सीएमसी हॉस्पिटल की टीम की निगरानी में कुल 57 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो थैलीसीमिया, कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की जान बचाने में सहायक सिद्ध होगा। शिविर का उद्घाटन गांव के सरपंच ताजपरविंदर सिंह ने किया। उन्होंने रैड फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था हर समय मदद को तैयार रहती है। संस्था के संस्थापक निपुण शर्मा ने बताया कि यह उनका 71वां रक्तदान शिविर है और वे युवाओं को रक्तदान के लिए निरंतर प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 65 वर्ष का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति, जिसका वजन 50 किलो से अधिक हो, वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकता है। संस्था के गुरमुख सिंह ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है और यह किसी को जीवनदान देने जैसा होता है। अंत में संजीव खुराना ने सरपंच व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस कैंप में निपुण शर्मा, गुरमुख सिंह, अमृतपाल सिंह, मखनपाल, मंथन सिंह, लक्ष्य सचदेवा, संजीव खुराना, भूपिंदर सिंह, दविंदर सिंह, और गांव से हरमिंदर सिंह, हरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *